Types of Life Insurance Policy in Hindi

Types of Life Insurance Policy in Hindi (जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार)

Types of Life Insurance Policy in Hindi : जीवन बीमा योजनाएं Life Insurance Companies द्वारा प्रदान की जाती हैं। जीवन बीमा एक प्रकार का समझौता होता है जो व्यक्ति और बीमा कंपनी के बीच होता है जिसके तहत पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति के परिवार को मृत्यु लाभ प्रदान करती है। 

Types of Life Insurance Policy in Hindi

Life Insurance Policy in Hindi (जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार)

वर्तमान समय अगर आप वित्तीय निवेश की बात करें तो आज बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। अधिकतर लोग इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि वह अपने धन से और अधिक धन का सृजन कैसे करे और कभी-कभी वे अपने निवेश की सुरक्षा के बारे में समझौता करते हैं। 

वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई, जीवन शैली में बदलाव और एकल परिवार के कारण भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा बहुत आवश्यक हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन बीमा उत्पाद को खरीदने के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। 

इस लेख में विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा के बारे में चर्चा की गई है जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं। ताकि आपकी भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं में किसी भी प्रकार की रुकावट ना पड़े। 

1. टर्म
लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance)

Term Life Insurance एक प्रकार का जीवन बीमा है जो बीमित व्यक्ति को उसके मृत्यु की स्थिति में उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान करता है। यह  मृत्यु लाभ नामांकित व्यक्ति को तभी दिया जाता है जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान ही हुई हो। यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहता है तो Term Life Insurance उसको किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं करता है। 

वर्तमान में अब कई बीमा कंपनियों द्वारा ऐसे Term Life Insurance प्लान की पेशकश की जा रही है जिसमें पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने पर आपके द्वारा दिया गया प्रीमियम वापस कर दिया जाता है। अतः प्रीमियम के साथ रिटर्न वाले टर्म  लाइफ इंश्योरेंस प्लान को चुनकर आप टर्म इंश्योरेंस के लाभ के साथ-साथ निवेश लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम अन्य बीमा उत्पादों की तुलना में काफी कम होता है और इसके द्वारा मिलने वाला बीमा कवर भी अधिक होता है। अतः अगर आप अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार वालों को वित्तीय संकटों से बचाना चाहते हैं तो आप एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकते है। 

2. संपूर्ण जीवन बीमा (Whole Life Insurance)

Whole Life Insurance बीमा योजना आपको जीवन भर के लिए कवरेज प्रदान करती है। अगर आप प्रीमियम का भुगतान समय से करते हैं तो यह योजना आपको आपके जीवित रहने तक कवर प्रदान करती है। Whole Life Insurance पॉलिसी में आपको नगद मूल्य भी प्राप्त होता है जो समय के साथ बढ़ता जाता है। आप इस नगद मूल्य को अपनी सुविधा के अनुसार निकाल सकते हैं या इसके गारंटी पर ऋण ले सकते हैं। 

अतः यह बीमा योजना ऐसे व्यक्तियों के लिए काफी लाभकारी होती है जो अपने संपूर्ण जीवन के लिए जीवन बीमा कवर चाहते हैं और साथ ही वह निवेश विकल्प की भी तलाश में है। यह ऐसे व्यक्तियों के लिए एक काफी लाभकारी निवेश हो सकता है। 

3. बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी (Endowment Insurance Policy)

एक बंदोबस्ती पॉलिसी (Endowment Insurance Policy) जीवन बीमा का एक रूप है। इस पॉलिसी में बीमित व्यक्ति को जीवन कवर प्रदान करने के साथ-साथ पॉलिसीधारक को एक निश्चित अवधि में नियमित रूप से बचत करने में सहायता करती है ताकि वह पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर एकमुश्त राशि प्राप्त करने के योग्य हो। यह पॉलिसी ऐसे लोगों के लिए लाभकारी होती है जो जीवन कवर तो चाहते ही हैं इसके साथ ही वह नियमित रूप से अपने बचत को निवेश में बदलना चाहते हैं। 

4. मनी बैक पॉलिसी (Money Back Insurance Policy)

Money Back Insurance Policy द्वारा आपको पॉलिसी अवधि के दौरान धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान एक नियमित अंतराल पर बीमित राशि का एक निश्चित प्रतिशत बीमित व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। अगर आप बीमा की संपूर्ण अवधि तक अपने प्रीमियम का समय पर भुगतान करते हैं तो पॉलिसी अवधि के अंत में आपको दी गई धनराशि को काटकर शेष भाग को आपको बोनस के साथ प्रदान किया जाता है। 

अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को भुगतान किया जाता है। Money Back Insurance Policy सबसे महंगा बीमा विकल्पों में से एक है क्योंकि इसके द्वारा पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा धारक को रिटर्न प्रदान किया जाता है और साथ में बोनस भी प्राप्त होता है। 

5. बचत और निवेश योजनाएं (Savings & Investment Insurance Plans)

Savings & Investment Insurance Plans बीमा योजनाएं आपको और आपके परिवार के भविष्य खर्चे के लिए एकमुश्त राशि प्रदान करने का विकल्प देती हैं। ये योजनाये आपकी अल्पकालिक और दीर्घकालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक उपकरण प्रदान करती है। इसके माध्यम से आप अपने परिवार को बीमा कवर के माध्यम से एक निश्चित राशि के द्वारा वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। यह  योजनाएं पारंपरिक और यूनिट लिंक्ड दोनों प्रकार की योजनाओं को कवर करती है। 

6. सेवानिवृत्ति योजनाएँ (Retirement Insurance Plans)

Retirement Insurance Plans आपको सेवानिवृत्ति के बाद आय प्रदान करने का आश्वासन देती हैं। इस प्रकार की योजना को रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान कहते हैं। यह इंश्योरेंस प्लान आपको एक सेवानिवृत्ति कोष बनाने में सहायता करती हैं। इस पॉलिसी की परिपक्वता पर जो कोष निर्मित होता है उसी कोष के माध्यम से आपको सेवानिवृत्ति के बाद एक नियमित आय प्रदान किया जाता है जिसे पेंशन या वार्षिकी के रूप में समझ सकते हैं। 

7. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit Linked Insurance Plans (ULIP) )

Unit Linked Insurance Plans (ULIP) के जीवन बीमा योजना में आपको निवेश सुरक्षा और लचीलापन दोनों प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता है। यह इंश्योरेंस प्लान आपको बीमा और निवेश  का संयोजन प्रदान करता है। 

इस पॉलिसी में भुगतान किए गए प्रीमियम का उपयोग पॉलिसीधारक द्वारा चुनी गई निवेश परिसंपत्तियों में यूनिट खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है। इस इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी का नगद मूल्य निवेश परिसंपत्तियों के वर्तमान शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के अनुसार परिवर्तित होता रहता है। 

8. बाल बीमा
पॉलिसी (Child Insurance Policy)

Child Insurance Policy एक बचत के साथ -साथ निवेश योजना भी है। इसके माध्यम से आप अपने बच्चों के भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार का इंश्योरेंस प्लान आपको बच्चे के जन्म के समय ही बच्चों की योजना में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है और बच्चे के बड़े होने पर आप अपनी बचत को वापस प्राप्त कर सकते हैं। कुछ बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली बाल बीमा पॉलिसियों में एक निश्चित अंतराल पर निकासी की अनुमति प्रदान की जाती है। यह योजना ऐसे व्यक्तियों के लिए काफी फायदेमंद होती है जो अपने बच्चों की भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए चिंतित रहते हैं। 

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *