SBI Pension Plan For 5 Years in Hindi (एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स इन हिंदी)
SBI Pension Plan For 5 Years in Hindi : इस लेख में हम आपको एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स क्या है?, एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स की विशेषताएं, एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स लाभ, एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स विवरण आदि के बारे में जानकारी देंगे।
एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स क्या है? (What is SBI Pension Plan For 5 Years in Hindi?)
एसबीआई द्वारा भिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं पेश की जाती है जिसके माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद अपने वित्तीय लक्ष्य को निर्धारित करके बीमा राशि का लाभ पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप एक सीमित अवधि के लिए पेंशन योजना चाहते हैं तो आप एसबीआई के 5 साल के पेंशन योजना के साथ जा सकते हैं। इसमें आपको केवल 5 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है जबकि आप अपने पेंशन का लाभ पॉलिसी अवधि के पूरा होने के बाद एक निश्चित अवधि तक प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई के 5 साल के पेंशन योजना में आपको विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओं के विकल्प मिलते हैं। इसमें आपको लाइफ कवर के साथ पेंशन प्लान और बिना लाइफ कवर के साथ पेंशन प्लान का लाभ प्रदान किया जाता है अर्थात आप एक पेंशन योजना के माध्यम से पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर पेंशन लाभ प्राप्त करते हैं। साथ में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है तो लाइफ कवर के तहत नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।
एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स की विशेषताएं और लाभ (SBI Pension Plan For 5 Years Features and Benefits in Hindi)
5 साल के लिए एसबीआई पेंशन योजना की विशेषताएं और लाभ निन्म है-
- जीवन बीमा कवर के साथ-साथ रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ।
- मेच्योरिटी बेनिफिट के तहत पेंशन के रूप में बीमा राशि का लाभ।
- मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ।
- रिटायरमेंट के बाद अपने वित्तीय लक्ष्यों की योजना बनाने में लाभकारी।
- प्रीमियम भुगतान करने के कई विकल्प।
- भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर आयकर लाभ।
एसबीआई पेंशन प्लान फॉर 5 इयर्स विवरण (SBI Pension Plan For 5 Years Details in Hindi)
एसबीआई द्वारा पेश किये जाने वाले 5 इयर्स पेंशन प्लान निन्म है-
1.SBI Life Retire Smart Plus:
- 7 विभिन्न फंड में निवेश का विकल्प।
- लॉयल्टी एडीशन्स और टर्मिनल एडिशन का लाभ।
- असीमित मुफ्त स्विच।
- आंशिक निकासी की सुविधा।
- परिपक्वता पर फंड वैल्यू का भुगतान।
- मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ।
- प्रवेश आयु न्यूनतम 20 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
Age at Entry | Minimum: 20 Maximum: 60 |
Age at Maturity/Vesting | Minimum: 30 Maximum: 70 |
Premium | Regular |
Premium | Single Regular Limited 5 to 8 (both |
Premium | Single / |
2. SBI Life Retire Smart Plan:
- गारंटीकृत एडिशन।
- परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु पर मृत्यु लाभ।
- भुगतान किए गए कुल प्रीमियम की वापसी की गारंटी ।
- सीमित प्रीमियम, एकल प्रीमियम, नियमित प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प।
इन्हें भी पढ़ें
- एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड
- एसबीआई लाइफ ईशील्ड नेक्स्ट
- एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा
- एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा योजना
3.SBI Life Saral Retirement Saver:
- गारंटीड बोनस के माध्यम से सेवानिवृत्ति कोष का निर्माण।
- राइडर का विकल्प (एसबीआई लाइफ़ – प्रेफ़र्ड टर्म राइडर)।
- पॉलिसी में प्रवेश करने की न्यूनतम आयु 18 है।
- मूल बीमा राशि न्यूनतम 1 लाख है।
Age at Entry | Min: 18 years Max: Regular Single |
Vesting Age | Min: 40 years Max: 70 years |
Plan Type | Regular |
Policy Term | Min: Regular Premium – 10 years Single Max: 40 years |
Basic Sum | Min: Max: No limit |
Premium Modes | Single / |
4. SBI Life Saral Pension Plan:
- रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा।
- रिटर्न आफ प्रीमियम के दो ऑप्शन उपलब्ध।
- लोन प्राप्त करने की सुविधा।
- विशिष्ट गंभीर बीमारी का पता चलने पर सरेंडर सुविधा।
- आयकर कानूनों के अनुसारआयकर लाभ।
- पॉलिसी प्रवेश की आयु न्यूनतम 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष।
Age at Entry (as on last birthday) | Minimum: 40 Years Maximum: 80 Years |
Premium | Minimum: Such that the minimum annuity installment can be paid as per the annuity payment mode. Maximum: No limit |
Minimum Annuity Payout (per installment) | Minimum: Monthly: 1,000 Half-Yearly: 6,000 Quarterly: 3,000 Yearly: 12,000 Maximum: No limit |
Premium Payment Term | Single Premium |
Annuity Payment Mode | Monthly or Quarterly or Half-Yearly or Yearly |