SBI Investment Plans in Hindi

SBI Investment Plans in Hindi (एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान) (SBI Best Investment Plan in Hindi)

SBI Investment Plans in Hindi : इस लेख में हम आपको एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है?, एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स की विशेषताएं, एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स का लाभ, एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स विवरण आदि के बारे में जानकारी देंगे।

एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है? (What is SBI Investment Plans in Hindi ?)

एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान आपको जीवन बीमा लाभ के साथ-साथ अपने धन को निवेश करने की सुविधा भी देता है। इस प्रकार आप एक एसबीआई इन्वेस्टमेंट के माध्यम से दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आप अपने धन को निवेश के माध्यम से बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही आप जीवन बीमा कवर भी लेना चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान लाभकारी होगा। 

एसबीआई लाइफ द्वारा विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्लान पेश किए जाते हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप एक बेहतर एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान को लेने के बारे में निर्णय ले सके। 

एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स की विशेषताएं और लाभ (SBI Investment Plans Features and Benefits in Hindi)

एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स की विशेषताएं और लाभ निन्म है-

  1. एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से आप जीवन कवर प्राप्त करने के साथ-साथ निवेश की सुविधा भी प्राप्त करते हैं। 
  2. इन्वेस्टमेंट के माध्यम से आप अपने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा को सुरक्षित करके अपने धन को भी बढ़ा सकते हैं। 
  3. पॉलिसी  अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 
  4. पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक अगर बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। इसमें अगर कोई बोनस भी शामिल है तो वह भी दिया जाता है। 
  5. एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको अपना पॉलिसी टर्म अपनी जरुरत के अनुसार चुनने का विकल्प मिलता है। 
  6. प्रीमियम भुगतान के भी कई विकल्प आपको एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान में प्रदान किए जाते हैं। 

एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SBI Best Investment Plan in Hindi)

एसबीआई द्वारा पेश लिए जाने वाले इन्वेस्टमेंट प्लान्स निन्म है-

1. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Life Smart Platina Plus)

  • यह प्लान इंश्योरेंस कवर प्रदान करने के साथ-साथ इनकम प्रदान करता है। 
  • इनकम प्लान चुनने के दो विकल्प- गारंटीड इनकम या लाइफ इनकम प्राप्त होते हैं।
  • मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में भुगतान किए गए प्रीमियम का 110% पॉलिसी टर्म की समाप्ति पर वापसी। 
  • इनकम बेनिफिट चुनने के कई विकल्प (वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक) मिलता हैं। 
  • Basic Sum Assured (Minimum- 5,50,000, Maximum- No Limit)
  • लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए 7, 8 और 10 वर्ष का विकल्प। 
  • Premium Modes (Yearly/Half-Yearly/Monthly)। 
  • आयकर अधिनियम 1961 के तहत टैक्स बेनिफिट। 

2. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट प्लेटिना एश्योर (SBI Life Smart Platina Assure)

  • लाइफ कवर के साथ-साथ एश्योर्ड रिटर्न का लाभ। 
  • प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 5.25% से 5.75% तक गारंटीड एडिशन। 
  • Basic Sum Assured (Minimum- 2,40,000 and Maximum- No Limit)। 
  • 12 या 15 वर्ष तक के पॉलिसी टर्म जबकि प्रीमियम का भुगतान केवल 6 या 7 वर्ष के लिए। 
  • प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुनने की सुविधा। 
  • प्रीमियम को मासिक किया वार्षिक रूप से भुगतान करने का विकल्प। 
  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के अनुसार टैक्स बेनिफिट। 

3. एसबीआई लाइफ़ न्यू स्मार्ट समृद्धि (SBI Life New Smart Samriddhi)

  • पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा कवर का लाभ। 
  • 5.5% या 6.0% की दर से गारंटीड एडीशन का लाभ। 
  • सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प। 
  • न्यूनतम प्रीमियम का लाभ। 
  • 12 और 15  वर्ष की पॉलिसी अवधि। 
  • प्रीमियम आवृत्ति (वार्षिक या मासिक)। 

4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट फ्यूचर चॉइस (SBI Life Smart Future Choices)

  • जीवन कवर का लाभ।
  • बचत योजना का लाभ। 
  • लाभ भुगतानों को चुनने के लचीलेपन। 
  • मनी ऑन डिमांड का विकल्प। 
  • नकद बोनस लाभ। 
  • कर लाभ। 

5. एसबीआई लाइफ़ शुभ निवेश (SBI Life Shubh Nivesh)

  • संपूर्ण जीवन (100 वर्ष) के लिए लाइफ कवर प्रदान करता है। 
  • दो प्लान ऑप्शन- एंडोमेंट ऑप्शन और एंडोमेंट विद व्होल लाइफ ऑप्शन। 
  • कवरेज बढ़ाने के लिए राइडर जोड़ने का विकल्प-
    • SBI Life – Preferred Term Rider 
    • SBI Life – Accidental Death Benefit Rider 
    • SBI Life – Accidental Total and Permanent Disability Benefit Rider 
  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर एडिशनल बेसिक सम एश्योर्ड का लाभ। 
  •  टैक्स बेनिफिट का लाभ। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन। 

6. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट बचत (SBI Life Smart Bachat)

  • 2 प्लान ऑप्शन- Endowment Option और Endowment Option with in-built Accidental Death and Total Permanent Disability (AD & TPD) Benefit का विकल्प। 
  • पॉलिसी अवधि के दौरान आपको बोनस लाभ। 
  • इनबिल्ट एक्सीडेंटल डेथ एंड टोटल परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट। 
  • इनबिल्ट प्रीमियम वेवर बेनिफिट (दुर्घटना के कारण पूर्ण और स्थायी विकलांगता के मामले में) का लाभ। 
  • 4 प्रीमियम पेइंग टर्म (6, 7, 10 and 15 years)। 
  • 12 से 25 वर्ष तक का पॉलिसी टर्म। 
  • आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कर लाभ।

इन्हें भी पढ़ें

7. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट हमसफ़र (SBI Life Smart Humsafar)

  • लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ बचत योजना का लाभ। 
  • ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस का लाभ । 
  • पॉलिसी अवधि के दौरान गॉरन्टीड मिनिमम बोनस। 
  • प्रीमियम वेवर बेनिफिट का लाभ। 
  • राइडर का विकल्प (SBI Life – Accidental Death Benefit Rider)। 
  • न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष का पॉलिसी टर्म। 
  • प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प। 
  • टैक्स बेनिफिट का लाभ। 

8. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट स्वधन प्लस (SBI Life Smart Swadhan Plus)

  • लाइफ इंश्योरेंस कवरेज का लाभ। 
  • भुगतान किए गए प्रीमियम की वापसी का विकल्प। 
  • प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प (सिंगल पेमेंट या लिमिटेड पेमेंट (5, 10, 15 years) या पॉलिसी अवधि तक प्रीमियम भुगतान का विकल्प)। 
  • 10 से लेकर 30 वर्ष का पॉलिसी टर्म। 
  • Basic Sum Assured (Min: 5,00,000, Max: No Limit)। 
  • टैक्स बेनिफिट का लाभ। 

9. एसबीआई लाइफ़ सरल स्वधन+ (SBI Life Saral Swadhan+)

  • किफायती प्रीमियम पर जीवन सुरक्षा। 
  • गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफिट। 
  • भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 100% (10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए) या 115% (15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए) का परिपक्वता लाभ (15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए)। 
  • पॉलिसी अवधि विकल्प 10 वर्ष और 15 वर्ष। 
  • प्रीमियम राशि चुनने का विकल्प। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *