Yono Insta Life Secure Insurance Details in Hindi
Yono Insta Life Secure Insurance Details in Hindi: इस लेख में हम आपको योनो ऐप क्या है?, योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस क्या है?, योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस की विशेषताएं, योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।
Yono Insta Life Secure Insurance Details in Hindi | Yono App Kya Hai? (What is Yono App in Hindi?)
योनो ऐप को एसबीआई बैंक द्वारा 2017 में पेश किया गया था। यह भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक बैंकिंग ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से कहीं से भी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उठा सकते हैं। इसके माध्यम से आप धन ट्रांसफर करने, अकाउंट खोलने, शॉपिंग, इंश्योरेंस आदि जैसे अनेकों काम इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
इस ऐप के माध्यम से बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है तभी आप इस ऐप के माध्यम से एसबीआई बैंक की बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस क्या है? (What is Yono App Yono Insta Life Secure Insurance in Hindi?)
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस एक ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान है। आप इसको एक ग्रुप के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
इसे आप योनो ऐप के माध्यम से आसानी से तत्काल खरीद सकते हैं। इसलिए योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान के नाम से जाना जाता है।
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस के माध्यम से आप आसानी से 3 चरणों में तत्काल इंश्योरेंस प्लान एक ग्रुप के लिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार के मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती है। जैसे ही आप इस प्लान के लिए भुगतान करते हैं आपको पॉलिसी ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दी जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
- एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड
- एसबीआई लाइफ ईशील्ड नेक्स्ट
- एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा
- एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा योजना
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस की विशेषताएं (Yono Insta Life Secure Insurance Features in Hindi)
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस की विशेषताएं निन्म है-
- योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान को आप तीन आसान चरणों में खरीद सकते है।
- योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए किसी भी प्रकार के मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती है।
- योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- जैसे ही आप योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान को खरीदते हैं आपको भुगतान के तुरंत बाद पॉलिसी जारी कर दी जाती है।
- योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान के लिए सफल भुगतान करने के बाद पॉलिसी प्रमाण पत्र को आपके ईमेल पते पर भेज दिया जाता है।
- आप पॉलिसी प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस कैसे खरीदें? (How to Buy Yono Insta Life Secure Insurance in Hindi?)
योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर इंश्योरेंस प्लान को आप निन्म चरणों का पालन करके खरीद सकते है-
- सबसे पहले आपको योनो एसबीआई ऐप पर लॉग ऑन करना होगा।
- इसका बाद आपको बीमा खंड पर जाना होगा।
- अब आपको ‘पॉलिसी खरीदें’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको योनो इंस्टा लाइफ सिक्योर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको जीवन बीमा को चुनना होगा।
- आपको पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना होगा।
- अब बीमा खरीदारी पूरी करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।