Critical Illness Insurance in Hindi (क्रिटिकल इलनेस बीमा | गंभीर बीमारी बीमा)
इस लेख में हम Critical Illness Insurance के बारे में जानेंगे। हम यह पता करने का प्रयास करेंगे किन Critical Illness Insurance पॉलिसी क्या होती है? इसकी विशेषताएं क्या है? इसके लाभ क्या है? क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी में किस प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है और किन प्रकार की बीमारियों को इसमें कवर नहीं किया जाता है। साथ ही हम यह जानेंगे कि Best Critical Illness Policy Providers कौन-कौन से है।
हम इन कारकों पर भी हम चर्चा करेंगे जिसे आपको किसी भी क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी को खरीदने पर से पहले ध्यान रखना चाहिए और हम यह देखेंगे कि किन-किन व्यक्तियों को यह पालिसी खरीदना आवश्यक है। तो चलिए क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करें।
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है? (What is Critical Illness Insurance Policy?)
Critical Illness Insurance Policy किसी व्यक्ति को एक गंभीर बीमारी जैसे- कैंसर, दिल का दौरा, गुर्दे की विफलता आदि जानलेवा गंभीर बीमारियों के विरुद्ध कवर प्रदान करने का कार्य करती है। यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति को एकमुश्त राशि प्रदान करने का आश्वासन देती है। इस राशि का उपयोग बीमित व्यक्ति अपने इलाज में हुए खर्चों को पूरा करने में कर सकता है।
इस प्रकार एक Critical Illness Insurance Policy वह है जो बीमित व्यक्ति को गंभीर बीमारी होने की स्थिति में चिकित्सा खर्चा को वाहन करने के योग्य बनाती है।
गंभीर बीमारी बीमा योजनाओं की विशेषताएं & लाभ (Critical Illness Insurance Plans Features and Benefit in Hindi)
अब हम गंभीर बीमारी बीमा योजनाओं की विशेषताओं और लाभों के बारे में चर्चा करेंगे। हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि इस पॉलिसी को लेने पर किसी व्यक्ति को किन-किन लाभो को प्रदान किया जाएगा। तो चलिए इस बारे में विस्तार से अवलोकन करें।
1. गंभीर बीमारी कवरेज:
इस पॉलिसी के माध्यम से बीमित व्यक्ति को 36 प्रमुख बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है। इन गंभीर बीमारियों में ट्यूमर, कैंसर, गुर्दे की विफलता, हृदय रोग आदि प्रमुख हैं ,
2. एकमुश्त भुगतान:
इस पॉलिसी में बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एकमुश्त भुगतान करता है जिसके माध्यम से बीमित व्यक्ति अस्पताल में होने वाले अपने इलाज के खर्चे को आसानी से चुका सकता है।
3. आसान दावा:
आप अपने मेडिकल रिपोर्ट के दावे के आधार पर अपनी बीमा राशि के लिए आसानी से दावा कर सकते हैं।
4. प्रतीक्षा अवधि:
इस पॉलिसी को लेने पर आपको एक प्रतीक्षा अवधि दी जाती है। इस अवधि के समाप्त होने के बाद ही आपको कवरेज प्रदान किया जाता है। अतः आपको प्रतीक्षा अवधि के समाप्त होने का इंतजार करना होगा।
5. आय हानि:
अगर किसी गंभीर बीमारी के कारण आपके आय प्रभावित होती है तो इस पॉलिसी के माध्यम से एक निश्चित राशि तक आपकी आय हानि को पूरा किया जाएगा।
6. आयकर लाभ:
अन्य बीमा पॉलिसियों की भांति इस बीमा पॉलिसी में भी पॉलिसीधारक को आयकर अधिनियम 1961 की 80डी के तहत आयकर लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त कर लाभ प्रदान करने की पेशकश की जाती है।
गंभीर बीमारी बीमा में शामिल बीमारियां (Illnesses Covered in Critical Illness Insurance)
एक Critical Illness Insurance Policy योजना निम्नलिखित गंभीर बीमारियों को कवर करती हैं-
- कैंसर
- दिल का दौरा
- आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग
- ओपन हार्ट रिप्लेसमेंट
- कोमा
- गुर्दे
- स्ट्रोक
- अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण
- अंगों का स्थायी पक्षाघात
- मोटर न्यूरॉन रोग
- लेटरल स्क्लेरोसिस
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- अप्लास्टिक एनीमिया
- बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस
- Speech Loss
- बहरापन
- फेफड़ों की बीमारी
- फुलमिनेंट वायरल हेपेटाइटिस
- बर्न्स
- मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
गंभीर बीमारी बीमा पॉलिसी में बहिष्करण (Critical Illness Insurance Policy Exclusions)
Critical Illness Insurance योजनाएं निम्नलिखित के लिए बीमा कवरेज प्रदान नहीं करती हैं-
- प्रतीक्षा अवधि के भीतर किया गया गंभीर बीमारी का उपचार ।
- गंभीर बीमारी या सर्जरी के निदान के 30 दिनों के भीतर मृत्यु।
- धूम्रपान, तंबाकू, शराब या नशीली दवाओं के सेवन के कारण होने वाली गंभीर बीमारी का उपचार।
- एचआईवी/एड्स बीमारी का उपचार ।
- दंत चिकित्सा या कॉस्मेटिक सर्जरी।
- हार्मोन रिप्लेसमेंट उपचार।
- आंतरिक या बाहरी जन्मजात विकार के कारण होने वाली गंभीर बीमारी का उपचार ।
- गर्भावस्था या प्रसव से उत्पन्न गंभीर स्थिति का उपचार।
- बांझपन का उपचार।
- युद्ध, आतंकवाद, गृहयुद्ध, सैन्य अभियानों के कारण होने वाली गंभीर बीमारी का उपचार ।
- भारत के बाहर हुआ इलाज।
भारत में सर्वश्रेष्ठ गंभीर बीमारी पालिसी प्रदाता (Best Critical Illness Policy Providers in India)
- TATA AIG Critical Illness Policy
- Aditya Birla Critical Illness Plans
- Bajaj Allianz Critical Illness Policy
- Bharti AXA Critical Illness Insurance Plan
- Reliance Critical Illness Policy
- SBI Critical Illness Insurance Plans
- Star Health Critical Illness Insurance Plans
- Care Critical Illness Insurance Plans
- Cholamandalam Critical Illness Policy
- New India Assurance Critical Illness Policy
- Royal Sundaram Critical Illness Policy
गंभीर बीमारी बीमा खरीदने से पहले विचार करने योग्य कारक (Factors to Consider Before Buying Critical Illness Insurance)
1. वर्तमान स्थिति:
Critical Illness Insurance पॉलिसी खरीदने से पहले आपको अपनी वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखने की जरूरत रहती है। अपनी पारिवारिक संरचना, वर्तमान आयु, आप पर आश्रित लोग आदि कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। अगर आपके घर में आपके वृद्ध माता-पिता है तो आपको स्वस्थ संबंधी आपात स्थितियों के लिए अतिरिक्त कवरेज की आवश्यकता होती है। इस प्रकार आपको अपनी वर्तमान स्थिति का ध्यान रखते हुए एक गंभीर बीमारी नीति का चयन करना चाहिए।
2. स्वास्थ्य स्थिति:
आपको एक गंभीर बीमारी पॉलिसी खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आप की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति क्या है। जो लोग धूम्रपान करते हैं या उच्चतम तनाव वाली नौकरी करते है को भविष्य में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी को अवश्य ही खरीदना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की परिस्थितियों से आसानी से निपटा जा सके।
3. वित्तीय स्थिति:
गंभीर बीमारी पालिसी को खरीदते समय आपको अपनी वित्तीय स्थिति का भी ध्यान रखना चाहिए। यह ध्यान देने योग्य है कि स्वास्थ्य देखभाल की लागत बढ़ती ही जा रही है और भविष्य में इसके और भी अधिक बढ़ने की संभावना है। इसलिए आपको भविष्य में वित्तीय स्थितियों का ध्यान रखते हुए एक गंभीर नीति पॉलिसी को अवश्य खरीदना चाहिए।
4. कवरेज:
आपको Critical Illness Insurance को खरीदते वक्त थोड़ा जागरूक रहने की आवश्यकता होती है। आपको किसी ऐसी पॉलिसी को नहीं चुनना चाहिए जो आपको कम प्रीमियम पर पॉलिसी तो दे रही है लेकिन सुविधाएं उसकी काम है। आपको अपनी भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए पर्याप्त कवरेज प्रदान करने वाली बीमा कंपनी से ही क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी को खरीदना चाहिए।
5. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी साम्यता:
आपको एक क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी का चयन करते समय अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से साम्य बना कर रखना चाहिए। चाहे क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी हो या आपकी सामान्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, आपको इन दोनों में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको अधिकतम कवरेज प्राप्त हो सके, जिससे भविष्य में होने वाले स्वास्थ्य देखभाल पर आने वाले खर्च को आप आसानी से इस बीमा राशि से पूरा कर सकें।
गंभीर बीमारी बीमा पॉलिसी किसे खरीदनी चाहिए? (Who Should Buy Critical
Illness Insurance Policy)
1. नौकरी वाले लोग:
Critical Illness Insurance पॉलिसी को ऐसे लोगों को अवश्य खरीदना चाहिए जो ऐसी नौकरियां कर रहे है जो उच्च तनाव वाली हैं क्योंकि उच्च तनाव वाली नौकरियों में काम करने वाले व्यक्तियों को गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक रहती है। अतः ऐसे पेशेवर व्यक्तियों को यह पॉलिसी अवश्य रूप से खरीदनी चाहिए।
2. 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग:
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है गंभीर बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ती जाती है। जैसे ही आप 40 वर्ष की आयु को प्राप्त करते हैं आपको गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। अतः यह आवश्यक है कि जब आप अपने जीवन के 30वे दशक में हो तो आपको एक गंभीर बीमारी पॉलिसी योजना बिल्कुल खरीदनी चाहिए। इससे आप भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों पर चिकित्सा लगत को आसानी से वाहन कर सकते हैं।
3. वंशानुगत गंभीर बीमारी:
कुछ गंभीर बीमारियां वंशानुगत होती हैं। अतः ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार में कोई ऐसी बीमारी है जो वंशानुगत रूप से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुंचती है तो उन्हें गंभीर बीमारी पॉलिसी को अवश्य ही खरीदना चाहिए।
Read Also
- SBI Life Insurance Best Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद कैसे करें?)
- SBI Life Insurance 50000 Per Year Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 50000 प्रति वर्ष प्लान)
- SBI Investment Plans for 5 Years in Hindi (एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स फॉर 5 इयर्स इन हिंदी)
- 1 Crore Life Insurance SBI in Hindi (1 करोड़ लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Policy Kaise Check Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चेक करें?)