SBI ULIP Plan in Hindi

SBI ULIP Plan in Hindi (एसबीआई यूलिप प्लान)

SBI ULIP Plan in Hindi : इस लेख में हम आपको एसबीआई यूलिप प्लान क्या है?, एसबीआई यूलिप प्लान की विशेषताएं, एसबीआई यूलिप प्लान का लाभ, एसबीआई यूलिप प्लान आदि के बारे में जानकारी देंगे।

एसबीआई यूलिप प्लान क्या है? (What is SBI ULIP Plan in Hindi?)

यूलिप को यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के रूप में जाना जाता है। यूलिप प्लान के माध्यम से आप एक जीवन बीमा सुरक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अपने वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लंबी अवधि में अपने धन को निवेश कर सकते हैं। 

यूलिप प्लान में आपके धन को उच्च श्रेणी की बाजार प्रतिभूतियों, इक्विटी और ऋण आदि में निवेश किया जाता है। इस प्रकार एक यूनिट प्लान आपको जीवन बीमा के साथ-साथ बचत के निवेश द्वारा दोहरा लाभ प्रदान करता है। 

इन्हें भी पढ़ें

एसबीआई यूलिप प्लान की विशेषताएं और लाभ (SBI ULIP Plan Features and Benefits in Hindi)

एसबीआई यूलिप प्लान की विशेषताएं और लाभ निन्म है-

1. निवेश के साथ जीवन बीमा:

एसबीआई यूलिप प्लान की सबसे मुख्य विशेषता यह आपको निवेश का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ जीवन बीमा कवर भी प्रदान करता है। अगर आप ऐसे प्लान की खोज कर रहे हैं जो आपको जीवन बीमा के साथ बचत का लाभ प्रदान करें तो यूलिप प्लान इसके लिए एक सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन है. इसके माध्यम से आप स्थिर और वार्षिक रिटर्न के साथ लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार यूलिप प्लान आपको लंबे समय में धन सृजन का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। 

2. कम जोखिम अनुपात:

बाजार से जुड़े अधिकांश निवेशों में जोखिम की अधिक संभावना होती है। लेकिन एक एसबीआई यूलिप प्लान आपको काम जोखिम अनुपात प्रदान करता है। इसके माध्यम से आपका पैसा ऐसे बाजारों में निवेश किया जाता है जो आपको कम जोखिम पर उच्चतम रिटर्न प्रदान करें। इसके माध्यम से आपको हर साल एक निश्चित प्रतिशत रिटर्न प्राप्त होता है। 

3. प्रबंधन:

एसबीआई यूलिप प्लान में आपको फण्ड का प्रबंधन  स्वयं नहीं करना होता है। इसमें आपको बीमा प्रदाता द्वारा एक फंड मैनेजर प्रदान किया जाता है जो आपके धन के निवेश की देखरेख करता है। फंड मैनेजर आपके धन को मैनेज करने के लिए जिम्मेदार होता है। वह आपके अधिकतम लाभ को देखते हुए आपके फंड को निवेश करने का कार्य करता है। 

4. कर लाभ:

एसबीआई यूलिप प्लान के माध्यम से आप कर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। यूलिप प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कर छूट के योग्य होते हैं।

एसबीआई यूलिप प्लान (SBI ULIP Plans in Hindi)

एसबीआई द्वारा निन्म यूलिप प्लान पेश किये जाते है-

1. एसबीआई लाइफ़ ई-वेल्थ इंश्योरेंस (SBI Life eWealth Insurance)

  • यह प्लान दो विकल्प में मिलता है। 
  • फंड इन्वेस्टमेंट को चुनने का विकल्प। 
  • Policy Term- 10 to 30 Years।
  • किफ़ायती प्रीमियम पर उपलब्ध।
  • न्यूनतम ₹2000 मासिक भुगतान पर उपलब्ध। 
  • पॉलिसी अवधि के 6 साल बाद आंशिक रूप से धन निकासी की सुविधा। 
  • टैक्स बेनिफिट। 

2. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट इंश्योरवेल्थ प्लस (SBI Life Smart InsureWealth Plus)

  • जीवन कवरेज के लिए आसान मासिक बीमा प्लान। 
  • बाजार से जुड़े रिटर्न और जीवन बीमा के साथ व्यवस्थित निवेश बीमा योजना। 
  • नियमित मासिक भुगतान। 
  • स्मार्ट चॉइस स्ट्रैटेजी के तहत 9 फंड विकल्पों का विकल्प। 
  • 11वें पॉलिसी वर्ष के अंत से लॉयल्टी एडीशन्स। 
  • छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी। 
  • आयकर कानूनों के अनुसार कर लाभ। 

3. एसबीआई लाइफ़ सरल इंश्योर वेल्थ प्लस (SBI Life Saral InsureWealth Plus)

  • जीवन कवरेज के लिए आसान मासिक बीमा। 
  • जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार 8 फंड विकल्पों का विकल्प। 
  • 11वें पॉलिसी वर्ष से व्यवस्थित मासिक निकासी की सुविधा। 
  • 6वें पॉलिसी वर्ष के अंत से लॉयल्टी एडीशन्स का लाभ। 
  • छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी का विकल्प। 
  •  भारतीय आयकर कानूनों के अनुसार कर लाभ। 
  • पॉलिसी अवधि 10, 15, 20, 25 वर्ष। 

4. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर (SBI Life Smart Wealth Builder)

  • जीवन कवरेज के साथ-साथ निवेश करने का विकल्प। 
  • गारंटीड एडीशन लाभ जो एक वार्षिक नियमित प्रीमियम का 125% तक। 
  • गारंटीड एडीशन 10वे पॉलिसी वर्ष से शुरू। 
  • 11 विभिन्न फंडों के माध्यम से निवेश के बेहतर अवसर और स्विचिंग और पुनर्निर्देशन के लिए लचीलापन। 
  • जरुरत पड़ने पर छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी की सुविधा। 

5. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट वेल्थ एश्योर (SBI Life Smart Wealth Assure)

  • बीमा कवर के साथ मार्केट लिंक्ड रिटर्न का लाभ। 
  • मार्केट लिंक्ड रिटर्न 7 फंडों के विकल्प के माध्यम से। 
  • एक बार प्रीमियम भुगतान (One-time premium payment) का विकल्प। 
  • प्लान में 5वीं पॉलिसी वर्षगांठ के बाद आंशिक निकासी सुविधा। 
  • दुर्घटना मृत्यु लाभ विकल्प (Accidental Death Benefit Option) का लाभ। 
  • पॉलिसी टर्म न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

6. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस (SBI Life Smart Power Insurance)

  • परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षित। 
  • इनबिल्ट एक्सीलरेटेड टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी का विकल्प। 
  • धन को निवेश करने के लिए दो फंड ऑप्शन- Trigger Fund and Smart Funds। 
  • दो प्लान ऑप्शन मिलता है- Level Cover Option and Increasing Cover Option। 
  • वहनीय प्रीमियम पर एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान का लाभ। 
  • पॉलिसी के छठे वर्ष आंशिक धन निकासी सुविधा। 
  • पॉलिसी टर्म 10 से लेकर 30 साल तक। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प। 

7. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट एलीट (SBI Life Smart Elite)

  • दो प्रोटेक्शन ऑप्शन उपलब्ध कराता है- गोल्ड ऑप्शन और प्लैटिनम ऑप्शन। 
  • इनबिल्ट एक्सीडेंटल बेनिफिट कवर के साथ उपलब्ध। 
  • प्रीमियम भुगतान के लिए लिमिटेड (7, 10 or 12 years) और सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन विकल्प। 
  • निवेश को अपनी सुविधा के स्विच करने और पुनः निर्देशित करने का विकल्प। 
  • पॉलिसी के छठे वर्ड से आंशिक धन निकासी। 

8. एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट प्रिविलेज (SBI Life Smart Privilege)

  • 11 विविध फंड विकल्पों के माध्यम से बाजार से जुड़े रिटर्न के साथ जीवन बीमा कवरेज। 
  • बाजार दृष्टिकोण के आधार पर असीमित मुफ्त स्विचिंग।
  • छठे पॉलिसी वर्ष के अंत से लॉयल्टी एडीशन्स।
  • 6वें पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी सुविधा। 
  • पूरी पॉलिसी अवधि के लिए या सीमित पॉलिसीअवधि के लिए या एकल भुगतान के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *